बलरामपुर-( कृष्ण मोहन कुमार) बलरामपुर बाजार से बाजार करके पिकअप से ग्राम सीतारामपुर लौट रहे ग्रामीण कल एक हादसे का शिकार हो गए,उक्त हादसे में 2 ग्रामीणों की मौत मौके पर ही हो गई,जबकि तीन ग्रामीणों को गम्भीर हालत में बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,घटना देर रात की बताई जा रही है,वही सूचना मिलने पर पुलिस दलबल समेत मौके पर पहुँचकर एक पिकअप के नीचे दबे एक ग्रामीण के शव को निकाला और दूसरे ग्रामीण के शव को अंधेरे के चलते नही निकाला जा सका, तथा मृतको के परिजन रातभर दोनों शवों की जंगल मे ही रखवाली करते रहे,इसके अलावा घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंहदेव भी अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पहुँचे थे।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पिकअप क्रमांक सीजी 15 ए 8103 तीन में कल बलरामपुर बाजार से खाद बीज लेकर लौट रहे थे,की घाट चढ़ने के दौरान वाहन चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया,और पिकअप 50 फिट खाई में जा पलटी ,घटना के वक्त उक्त वाहन में ड्राइव्हर समेत 6 लोग सवार थे ,वही पिकअप में दबने से लहसुनपाठ निवासी 50 वर्षीय जोगी राम नगेशिया पिता बंधन नगेशिया,और उसी गांव के ही 55 वर्षीय सन्नू राम पिता जेठूराम नगेशिया की मौत हो गई,ये दोनों मृतक आपस मे रिस्तेदार बताए जा रहे है।