बैठक में अनुपस्थित 17 पंचायत सचिवों के एक दिन का वेतन अवैतनिक
अम्बिकापुर
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर. एक्का ने बताया है कि 16 मई 2016 को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत् निर्मित किए जा रहे व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत सचिवों की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले 17 पंचायत सचिवों का एक दिन का वेतन काटते हुए अवैतनिक किया गया है।
इनमें अम्बिकापुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत केशवपुर के श्री रामप्रसाद, ग्राम पंचायत सखौली के श्री नन्दलाल, ग्राम पंचायत मुडेसा की श्रीमती ज्योति गुप्ता, ग्राम पंचायत नवापराकला के श्री अजय गुप्ता, जनपद पंचायत सीतापुर के ग्राम पंचायत बेलगांव की ज्योति तिर्की, ग्राम पंचायत भिठुआ के श्री सुखलाल, ग्राम पंचायत ढेकीडोली के लक्ष्मण राम, ग्राम पंचायत नवापारा के श्री जगेष्वर राम, लखनपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अरगोती के श्री मनीजर राम, ग्राम पंचायत बंधा के कृष्ण कुमार सोनवानी, ग्राम पंचायत मांजा के कमलसाय, ग्राम पंचायत लब्जी के रामगोपाल साहू, ग्राम पंचायत तिरकेला के जगदीष तिर्की, उदयपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कलचा के श्री दिलदार राम, ग्राम पंचायत गुमगा के श्री रूपन सिंह, ग्राम पंचायत चकेरी के श्री रमेष कुमार पाण्डये, फुलचुही के श्री प्रेमसिंह एवं जनपद पंचायत मैनपाट के ग्राम पंचायत कोटछाल की श्रीमती मनिला बड़ा को एक दिन का अवैतनिक किया गया है।