जांजगीर चांपा. प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन के बीच जहां एक तरफ धारा 144 लागू है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं सरकारी और प्राइवेट कर्मचारी सभी अपने घरों से ही कार्य कर रहे हैं. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जहां एक तरफ लोग अपनी भूमिका निभा रहे हैं. वही दूसरी तरफ कुछ लोगों द्वारा इस गंभीर महामारी की अनदेखी की जा रही है.
जांजगीर चांपा के नगर पंचायत राहोद में एक ऐसा मामला देखने को मिला जहां नगर पंचायत के कर्मचारी ही कार्यालय में पार्टी मना रहे थे. डीएसपी एन खलखो ने बताया की उन्हें सूचना मिली कि नगर पंचायत कार्यालय राहौद में 16 कर्मचारी मुर्गा, मछली और पूरी के साथ पार्टी मना रहे थे. जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रशासन, एसडीएम द्वारा छापा मारकर कार्यवाही की गई.
पार्टी कर रहे नगर पंचायत के कर्मचारियों के खिलाफ 144 धारा के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया गया एवं कार्यवाही जारी है. इस मामले में जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाने के पुलिस द्वारा दबिश दी गई.