अम्बिकापुर
नगर पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह (आईपीएस) के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रान्च अम्बिकापुर एवं थाना दरिमा स्टाॅफ मे 14 किलो गांजा के साथ दो आरोपियो को पकडने मे सफलता पाई है। मुखबीर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ गांजा के थोक विक्रेता बडादमाली निवासी 19 वर्षीय सुखू यादव और रायगढ लैलूंगा निवासी 25 वर्षीय कुलदीप को पुलिस ने कुल 14 कि0ग्रा0 अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए है। साथ ही गांजा की तस्करी मे प्रयुक्त एक बिना नम्बर की स्प्लेण्डर प्रो मोटर सायकल भी पुलिस ने बरामद किया है। अम्बिकापुर क्राईम ब्रांच और दरिमा पुलिस ने ये कार्यवाही दरिमा थाना क्षेत्र के बडा दमाली मे की है। जंहा से दोनो आरोपियो को गांजे की खेप ,और मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके विरूद्द थाना दरिमा में एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्द किया है।
इस कार्यवाही में दरिमा थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, सउनि शिवचरण साहू, प्र0आर0 अनिल कामरे एवं क्राईम ब्रान्च प्रभारी सउनि भूपेश सिंह, प्र0आर0 रामअवध सिंह, मनोज हनोतिया, म0प्र0आर0 निर्मला कश्यप, आर0 भोजराज पासवान, उपेन्द्र सिंह, दीनदयाल सिंह, राकेश शर्मा, विकास सिंह, बृजेश राय, विरेन्द्र कुमार की मुख्य भूमिका रही।