अम्बिकापुर
अम्बिकापुर मे आज से चौदहवी राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। अम्बिकापुर के कलाकेन्द्र मैदान मे आयोजित तीन दिवसीय इस खेल कुंभ का शुभारंभ सरगुजा सांसद कमलभान सिंह ने किया। आयोजन मे 14,17,19 आयु वर्ग के 1500 स्कूली खिलाडियो और प्रशिक्षको ने हिस्सा लिया है।
दरअसल 27 से 30 सितंबर तक चलने वाली इस राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चिंत्र की पूजा अर्चना के साथ हुआ। जिसके बाद मुख्य अतिथि सांसद कमलभान ने मंच के सामने मौजूद खिलाडियो की तुकडी की परेड को सलामी दी। 4 दिनो तक चलने वाली राज्य स्तरीय खेल समागम मे छत्तीसगढ के सात जोन के खिलाडी अपने खेल हुनर का परिचय देंगे। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर , सरगुजा, राजनांदगांव और जशपुर जोन की टीमो ने हिस्ला लिया है। आयोजन मे फुटबाल, क्रिकेट, ताईक्वांडो, तैराकी , वाटरपोलो, और हांकी जैसे खेलो की प्रतियोगिता आयोजित होगी। शुभारंभ अवसर मे सरगुजा सांसद कमलभान , महापौर प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक अमरजीत भगत, के साथ ही सरगुजा कलेक्टर ऋतु सेन , एसपी सुंदरराज पी और काफी संख्या मे स्थानिय लोग भी मौजूद रहे ।
वही राज्य भर के खिलाडियो के हौसला अफजाई करने पंहुचे सरगुजा सासंद ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि खेल से खिलाडी अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करता है। साथ ही अपनी एक अलग पहचान बनाते है।