राजनांदगांव
14वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 18 से 21 सितम्बर तक राजनांदगांव में आयोजित की गई है। इस दौरान 19 वर्ष बालिका क्रिकेट, 17 वर्ष बालक-बालिका हॅाकी, 14 एवं 17 वर्ष बालक- बालिका बास्केटबाल, 14 वर्ष बालक-बालिका चोईक्वाण्डो, 19 वर्ष बालक-बालिका शूटबॉल, 14,17 एवं 19 वर्ष बालक-बालिका शतरंज, 19 वर्ष बालक-बालिका फ्लोरबॉल, 14, 17 एवं 19 वर्ष बालक-बालिका टेबल टेनिस की स्पर्धाएं होंगी। सांसद श्री अभिषेक सिंह 18 सितम्बर को सुबह 10 बजे दिग्विजय स्टेडियम में 14वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्रीमती सरोजनी बंजारे करेंगी। शुभारंभ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दिनेश गांधी एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री सचिन बघेल मौजूद रहेंगे। 21 सितम्बर को बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष श्री खूबचंद पारख प्रतियोगिता का समापन करेंगे। इस मौके पर महापौर श्री नरेश डाकलिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री भरत वर्मा एवं श्री रमेश पटेल मौजूद रहेंगे।