- वेतन और एरियर्स के मुद्दों को लेकर बीईओ को सौंपा ज्ञापन
- 15 दिनों का दिया अल्टीमेटम
अम्बिकापुर
छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय संघ ब्लाॅक इकाई उदयपुर के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष लखन राजवाड़े के नेतृत्व में शिक्षक पंचायत सवर्ग की विभिन्न समस्याओं को लेकर बी.ई.ओ.,सी.ई.ओ.,तहसीलदार और एस.डी.एम उदयपुर को ज्ञापन सौंपा गया।
सौंपे गये ज्ञापन में 2 से 4 माह तक लम्बित वेतन भुगतान की मांग एवं 5 तारीख तक वेतन भुगतान कराने, 1998 से लम्बित एरियर्स, पात्र शिक्षकों का लम्बित वेतन वृद्धि, समयमान वेतनमान, पुनरीक्षित वेतनमान के प्रकरणों का निराकरण 30 जुन तक पुर्ण कराने, पंचायत शिक्षकांे को 3 दिवस के भीतर वेतन पत्रक एवं ऋण के प्रकरणों का निराकरण, सभी प्रकार के लम्बित अवकाश के प्रकरणों का त्वरित निराकरण, विभिन्न प्रकरणों में रोके गये वेतन का भुगतान अविलम्ब कराने। प्रत्येक वर्ष 30 अप्रैल तक की स्थिति में वरिष्टता सुची का प्रकाशन कराने, डी.एड. एवं बी.एड.डिग्री को सेवा पुिस्तका एवं वेब पोर्टल में इंद्राज कराने, जिन शिक्षकों का प्रान नम्बर आबंटित नहीं हो सका है। उन शिक्षकों के प्रान नम्बर के पुनराबंटन हेतु आवश्यक कार्यवाही कराने तथा सी.पी.एस. की राशि शिक्षकों के प्रान खातो में जमा कराने और नियमित सेवा पुस्तिका का संधारण किया जाना प्रमुख है। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष लखन राजवाड़े न बताया की उपर्युक्त सभी समस्याओं को लेकर पूर्व में कई बार ज्ञापन दिया गया है परन्तु अधिकारियों की उदासीनता के कारण शिक्षकों की समस्या जस की तस बनी हुई है जिसके कारण शिक्षकों को आर्थिक मानसिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है । जिससे उनके परिवार का पालन पोषण कठिन हो गया है। मुख्यमंत्री जी ने विधानसभा में यह घोषणा की थी की शिक्षाकर्मियों को अप्रैल माह से आॅनलाईन वेतन का भुगतान प्रत्येक माह के पांच तारीख को कर दिया जायेगा । परन्तु आज पर्यन्त तक भुगतान नहीं हो सका है जिससे स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री की बातों को अधिकारी कितनी गंभीरता से लेते हैं। वेतन के अभाव में शिक्षाकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है दूकानदारों ने भी उधार देना बंद कर दिया है। उदयपुर के शिक्षकांे ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है । संघ ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी को उक्ताशय का अल्टीमेटम दिया है कि यदि 15 दिनों के भीतर उपरोक्त मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो 12 जुलाई को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जायेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान भरत सिंह, करण यादव, सुरित राजवाड़े, रामानंद शर्मा, सुनील गुप्ता, मदन गोपाल, डूमेश वर्मा, ओमप्रकाश शक्य, मनोज अग्रवाल, देवेश कुशवाहा, पंचम दास, संजय बजरंगी, देवेन्द्र दुबे, रायभान, विवेक भारती, गिरीश ब्रजेश, देवप्रसाद सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।