11 kv करंट की चपेट में आने से दो मासूम की मौत

विद्युत विभाग की लापरवाही से फूटा आक्रोश, अधिकारियों का घेराव
अम्बिकापुर
सरगुजा जिला के धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रवई में नहाने जा रहे दो मासूम की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही गांव के लोग मौके पर एकत्रित हो गये और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस व विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही बताते हुये अधिकारियों की घेराबंदी कर दी और जमकर खरी-खोटी सुनाई। गौरतलब है कि जहां यह घटना घटित हुई वहां महज चार फीट की ऊंचाई पर 11 हजार वोल्टेज का हाईटेंशन तार झुला हुआ था, जिसके कारण यह हृदय विदारक घटना हुई।
जानकारी के मुताबिक ग्राम रवई निवासी मानसाय की डेढ़ वर्षीय पुत्री आशा को गांव के ही बिगुराम की 11 वर्षीय पुत्री सुनीता आशा को गोद में लेकर रवई नाला में नहाने जा रही थी। जैसे ही वह नाले के समीप पहुंची, महज चार फीट की ऊंचाई पर झुला हुआ हाईटेंशन तार उसके गले में फंस गया और दोनों ही मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर आग की तरह गांव में फैली और ग्रामीणों का विद्युत विभाग के कर्मचारियों के विरूद्ध आक्रोश फूट पड़ा। जैसे ही अधिकारी मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों ने उन्हें घेर लापरवाही पर जमकर लताड़ा। ग्रामीणों का कहना था कि उक्त हाईटेंशन तार पांच-छरू महीने से झुला हुआ था, जिसकी शिकायत वे कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से कर चुके थे। शिकायत के बाद भी तार को ऊंचा करने विभाग के अधिकारियों ने रूची नहीं दिखाई, जिसके परिणाम स्वरूप यह दुखद घटना घटित हुई। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को घेर रखा था। घटनास्थल पर काफी गहमा-गहमी की स्थिति बनी हुई थी। पुलिस ग्रामीणों को समझाईश देने व उचित मुआवजा के लिये पहल करने की बात कर रहे थे।