Chhattisgarh COVID-19 Update : 11 की मौत, 1513 नए मरीज़… सरगुजा से देर रात 9, बलरामपुर से 8 नए मरीज़ों की पुष्टि….

रायपुर। अभी-अभी कुल नए 356 कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें रायपुर से 229, मुंगेली से 23, रायगढ़ से 21 बेमेतरा से 18 कोरबा से 16, दुर्ग से 15, सरगुजा से 09, बलरामपुर से 08, महासमुंद से 07, गरियाबंद से 06, बलौदाबाजार से 02, जशपुर व कांकेर से 01-01 है। आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

• उरमॉल, गरियाबंद निवासी 45 वर्षीया महिला पूर्व डायबिटीज दिनांक 27.08.2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग में मृत अवस्था में लाई गई थी। कालांतर में इन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया था।

• कोनी मस्तूरी, बिलासपुर निवासी 17 वर्षीय पुरुष जो टी.बी. की बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित थे, सिम्स बिलासपुर तथा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में उपचारार्थ भर्ती रहे दिनांक 28.08.2020 को कोविड पॉजिटिव पाए गए थे बाद में एम्स, रायपुर के कोविड एच.डी.यू. में भर्ती इन मरीज को समुचित उपचार व सघन चिकित्सकीय निगरानी में रखे जाने के बावजूद दिनांक 29.08.2020 को इनका निधन हो गया।

• माना कैंप, रायपुर निवासी 66 वर्षीय पुरुष उच्च रक्तचाप से पूर्व से ही पीड़ित, ब्रेथलेसनेस, बुखार, कफ के लक्षणों सहित दिनांक 24.08.2020 को एम्स रायपुर में उपचारार्थ कोविड आईसीयू में भर्ती कराए गए थे समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 29.08.2020 को इनका निधन हो गया।

PicsArt 08 30 09.16.35

शाम 8:45 बजे तक-

Screenshot 2020 08 30 09 19 03 56
Screenshot 2020 08 30 09 19 21 33
Screenshot 2020 08 30 09 19 35 85