रायगढ़. झारखंड से छत्तीसगढ़ के मजदूरों को लेकर आने वाली बसें छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुकी हैं. करीब 11 बसों में 260 मजदूर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के लिए झारखंड से रवाना किए गए थे. ये सभी बसें रांची से निकली शनिवार को निकली थी जो आज छत्तीसगढ़ में पहुंची. रायगढ़ पहुंचते ही एसडीएम, तहसीलदार एवं पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद मजदूरों को भोजन पानी करवाने व्यस्था में जुट गया. जिसके बाद इन बसों को अन्य जिलों के लिए रवाना किया गया.