11 लाख मे डेढ लाख ही बरामद .. और 11 मे 7 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर

सूरजपुर के लटोरी मे एक माह पूर्व ग्रामीण बैंक मे हुए 11 लाख रु की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामला का खुलासा सूरजपुर पुलिस अधिक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान किया। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक अंतर्राज्यीय गिरोह के 11 सदस्यो ने बैंक मे चोरी की घटना को अंजाम दिया था । सभी आरोपी झारखंड और पश्चिम बंगाल रहने वाले है।  जो सरगुजा संभाग मे ग्राम पंचायतो मे होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यो के सिलसिले मे यंहा आए थे। इसी दौरान उन्होने लटोरी स्थित ग्रामीण बैंक की रैकी कर ली थी । और 25 नवंबर की रात पहले सेंधमारी करते हुए बैंक मे घुसे थे। बाद मे शातिराना अंदाज मे बैक के लाकर को गैस कटर से काटने मे सफलता पाई थी। और फिर लाकर के अंदर रखे 11 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे । surajpur latori chori acused

इधर क्षेत्र मे हुई इस तरह की पहली घटना ने पुलिस के कान खडे कर दिए थे। और पुलिस ने मामले से जुडे आरोपियो को पकडने के लिए कई टीम बनाई थी। जो लगातार प्रदेश और पडोसी राज्यो की कई दिनो तक खाक छान रही थी। जिसके बाद खुद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे काम करी पुलिस टीमो को प्रदेश के अन्य हिस्सो के पुलिस रिकार्ड से ये पता चला कि इस तरह की वारदात झारखंड और पश्चिम बंगाल के लोगो की करतूत हो सकती है।  लिहाजा पुलिस की अलग अलग टीमो ने मामले से जुडे सात आरोपीयो को गिरफ्तार किया है।  वही चार अन्य आरोपीयो के साथ ही पुलिस के लिए साढे नौ लाख रुपए बरामद करना एक भी एक चुनौती है। क्योकि पुलिस ने पकडे गए सात आरोपियो से केवल डेढ लाख रु ही बरामद किए है।