अम्बिकापुर(उदयपुर)
- 10 करोड़ की लागत से रेड़ नदी पर घटिया एनीकट निर्माण
- ग्रामीणों ने किया निर्माण बंद किये जाने की मांग
जल संसाधन विभाग द्वारा 10 करोड़ की लागत से एनीकट का निर्माण रेड़ नदी पर मोहनपुर में किया जा रहा है । उक्त निर्माण में व्यापक भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है जो गहन जांच का विषय है । निर्माण कार्य में स्तरहीन छड़, गिट्टी, एवं सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है । निर्माण के दौरान उपयोग किये जा रहे मसाला में सिर्फ रेत ही नजर आता है और गिट्टी भी क्रेशर का 20एमएम की जगह हाथ से तोड़ा हुआ 40एमएम उपयोग किया जा रहा है । निर्माण में कई जगहों पर सीमेंट के बोरे में बालू भरकर उपर से ढलाई कर दिया गया था जो कुछ दिनों पूर्व हुये बारिश से बहकर बाहर आ गया है । कुछ बालु भरे बोरे आज भी दिखाई दे रहा है। बालु भी उसी स्थल का उपयोग किया जा रहा है जिसका रायल्टी भी ठेकेदार द्वारा शासन को नही पटाया जा रहा है ऐसा अनुमान है। एनीकट बनने के बाद पानी के जमाव से कितने किसानों का खेत डुबान में आयेगा इसकी भी जानकारी जल संसाधन विभाग द्वारा ग्रामीणों को नही दी गई है। पूर्व में निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा काफी विरोध किया गया था इन सबके बावजूद भी निर्माण जारी है। जनपद अध्यक्ष एवं अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंप कर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है । इतने बड़े निर्माण कार्य की स्वीकृति ग्रामीणों को विश्वास में लिये बगैर कर दी गई अगर यह निर्माण ग्रामीणों के हित में है तो तथ्यपरक जानकारी विभागीय लोगों द्वारा क्यों नही दी जाती । स्तरहीन निर्माण के लिए विभागीय निगरानी समिति द्वारा सतत् निगरानी नही किया जाना संदेहास्पद है। जिससे यह प्रतीत होता है की सभी की मिली भगत से घटिया निर्माण कर शासकीय रूपयों का बंदरबांट किया जा रहा है ।