जांजगीर-चांपा। पुलिस ने जुआरियों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई की है। जांजगीर के छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी भवन के कार्यालय में जुआ खेलते 07 जुआरी पकड़ाए हैं। जिनमें शिक्षा विभाग के कर्मचारी, शिक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
मुखबिर की सूचना पर एसपी पारुल माथुर के निर्देश पर जांजगीर पुलिस ने यह कार्रवाई की, और जुआरियों को धर दबोचा। जुआरियों के पास से 19 हज़ार 100 रुपये नग जप्त किया गया है, तथा इनके ख़िलाफ़ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।
बता दें कि सभी कर्मचारी लॉकडाउन का फायदा उठाकर तृतीय वर्ग कर्मचारी कार्यालय में जुआ खेल रहे थे। वहीं इधर पुलिस पर जुआरियों को बचाने की कोशिश करने की बात सामने आ रही है, क्योंकि कोरोना महामारी की इस आपदा की घड़ी में ये लोग झुण्ड बनाकर जुआ खेल रहे थे। लेकिन पुलिस ने इनपर महामारी एक्ट की धारा 188 नहीं लगायी।
आरोपी–
शिवानंद राठौर, मनोहर लाल राठौर, हरेश सिंह, प्रसांत शर्मा, पुरुषोत्तम राठौर, अजय खाण्डे, विश्वम्भर राठौर।