कांकेर में मिले 04 संक्रमितों को भेजा गया माना COVID-19 अस्पताल.. शहर को पूरी तरह से किया गया सील .. आवश्यक सेवाएं रहेंगी चालू

कांकेर. जिले में आज 04 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को रायपुर के माना में बने कोविड अस्पताल में भेज दिया गया. वहीं 04 नए कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में स्वभाविक हड़कंप का माहौल है.

प्रशासन ने कांकेर शहर को पूरी तरह से सील कर दिया है. आवश्यक सेवाओ को छोड़ कर सभी दुकानो को बन्द किया गया है. कोरोना संक्रमित मरीजो में जिला मुख्य चिकित्सा कार्यालय के ऑपरेटर भी शामिल हैं.

दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम हाटकोंदल निवासी 32 वर्षीय युवक, कांकेर विकासखण्ड के ग्राम सुरेली निवासी 23 वर्षीय युवक, उदयनगर ठेलकाबोड़ कांकेर के निवासी 26 वर्षीय और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कांकेर में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्राम दसपुर निवासी 27 वर्षीय का कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इन्हें ईलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल माना रायपुर भेजा गया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएल उईके ने बताया कि सभी संदिग्ध व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट जांच में पॉजिटिव पाया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से कांकेर जिले के संबंधित क्षेत्र को सील कर कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है.. और एक्टिव सर्विलेंस टीम द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है. कन्टेंमेंट जोन में लोगों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है. स्वास्थ्य अमला चौकस एवं सतर्क है तथा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है.