03 लाख का कबाड़ लोड ट्रक ज़ब्त, एक गिरफ्तार.. पुलिस को देखकर भागने की कर रहा था कोशिश

सूरजपुर। पुलिस ने 03 टन अवैध लोहे के कबाड़, कीमत 03 लाख रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन सहित 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसपी राजेश कुकरेजा ने जिले के थाना प्रभारियों को अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने एवं क्षेत्र में सूचना तंत्र मजबूत बनाने के निर्देश दिए थे।
         

इसी क्रम में दिनांक 04 जुलाई को सूरजपुर थाना प्रभारी धर्मानंद शुक्ला को मुखबीर से सूचना मिला कि एक ट्रक में भारी मात्रा में अवैध लोहे का कबाड़ अम्बिकापुर की ओर से सूरजपुर आ रहा है, जिसकी सूचना थाना प्रभारी के द्वारा एसपी राजेश कुकरेजा को दी गई। जिस पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
         

सूरजपुर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मुखबीर सूचना की तस्दीकी व कार्यवाही के लिए माताकर्मा चौक पर घेराबंदी लगाया। इसी बीच एक 14 चक्का ट्रक आते दिखा जिसमें कबाड़ लोड़ था। जिसे रोकने का इशारा करने पर रिंग रोड़ बाईपास होकर तेज गति से भागने लगा। जिसे पुलिस टीम के द्वारा पीछा करते हुए महगवां चौक पर घेराबंदी कर रोकवाया गया।

ट्रक क्रमांक सीजी15/सीवाई/5436 के ड्राईवर से पूछताछ करने पर अपना नाम पंकज मेहता पिता शिवधारी (30) निवासी बालूगंज, थाना ढीबरा, जिला औरंगाबाद (बिहार), हाल मुकाम नवागांव अम्बिकापुर का रहने वाला बताया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें छड़, लोहा के टुकड़े, लोहा एंगल एवं पुराने सायकल का कबाड़ पाया गया। जिसके संबंध में वाहन चालक से वैध दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जो कबाड़ चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए 03 टन छड़, लोहे के टुकड़े, लोहा एंगल, सायकल कलपुर्जे व अन्य कबाड़ की वस्तुएं कीमत करीब 03 लाख रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रक क्रमांक सीजी15/सीवाई/5436 को जप्त कर आरोपी पंकज मेहता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
         

इस कार्यवाही में सूरजपुर थाना प्रभारी धर्मानंद शुक्ला, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैंकरा, अदीप प्रताप सिंह, आरक्षक रावेन्द्र पाल, सुरेश साहू, गौतम दुबे, चन्द्र प्रकाश पाल व दरश देवांगन सक्रिय रहे।