सूरजपुर (बिट्टू सिंह राजपूत) प्रदेश भर मे शिक्षाकर्मियों हडताल से अब नौनीहालो का भविष्य अधर मे लटकता दिख रहा है , हड़ताल के आज 4दिन हो गये और कई स्कूल के छात्र स्कूल से खेल कुद कर बैरंग अपने समय पर घर चले जा रहे है, वही मार्च मे होने वाली बोर्ड परिक्षाओं मे भी ऐसी स्थिति रही तो इनके उपर भी भारी संकट आने वाला है,स्थिति यह हो गई है कि अब जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व शासकीय कर्मचारी कई स्कूल की कमान अपने हाथो ले लिये है , और समय से स्कूल पहुच कर छात्रो का पढाई बाधित न हो इसके मद्देनजर अब शिक्षा दे रहे है , नगर पंचायत जरही CMO प्रभाकर शुक्ला के अपिल पर जनप्रतिनिधि व कर्मचारी नगर के स्कूलों मे अपनी सेवा दे रहे है ,
वही जरही नपं वार्ड 9 की पार्षद संध्याप्रताप सिंह नगर के छुही पारा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में अध्यापन कार्य करा रही हैं ! मध्यान्ह भोजन हेतु इस विद्यालय में रसोईया भी नहीं आई है ! जिस पर पार्षद ने सीएमओ से अपील की है कि एक रसोईया की व्यवस्था फिलहाल कराने का कष्ट करें ताकि बच्चे विद्यालय छोड़कर ना जाएं ! श्रीमती संध्या प्रताप सिंह ने शासन से इस मसले का हल निकालने एक अच्छी पहल करने की मांग भी की हैं ताकि बच्चों का भविष्य खराब ना हो और उन्होंने नगर पंचायत जरही के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों से इसके साथ अन्य नप्रतिनिधियों से भी यह आह्वान किया है कि ऐसे समय में नगर के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में वे कर कुछ देर बच्चों को पढ़ाएं ।