राजपुर पूरन देवांगन-वन विभाग परिसर में सेमरा के जंगलों में कूप कटिंग व् बोरी बांध में किये कार्य के भुगतान को लेकर दर्जनों मजदूरों ने वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए मजदूरी भुगतान की मांग करने लगे। होली त्यौहार को देखते हुए गुरुवार सुबह से ही सेमरा जंगल में कूप कटाई में लगे मजदूर व बोरी बांध में कार्य किये मजदूर अपने पैसे लेने के लिए इक्कट्ठे होने लगे। मजदूर अपने पैसे लेने के लिए पूरे दिन अधिकारियों के चक्कर लगाते रहे है। अधिकारियों से पैसे मिलने की उम्मीद नहीं दिखने पर मजदूरों ने वन परिक्षेत्र के कार्यालय का घेराव करते हुए वन विभाग के खिलाफ नारे लगाने लगे।
मजदूरों ने बताया कि सात माह पहले बोरी बांध,चेक डेम के निर्माण में 80 श्रमिकों ने कार्य किया जिनका भुगतान लगभग तीन लाख रुपए आज तक लंबित है।वहीँ सेमरा कूप कटिंग में भी श्रमिको ने 268 घन मीटर कूप कटिंग किया है जिसका भी भुगतान नही हो पाया है।उन्होंने बताया की पहले अधिकारी द्वारा नगद भुगतान की बात कही गई थी परंतु अब चेक के माध्यम से भुगतान की बात कह रहे हैं।होली का त्यौहार सामने है और मजदूरी न मिलने से हम मजदूर त्यौहार कैसे मनाएंगे।होली त्यौहार को लेकर मजदूरों को उमीद थी की उनका भुगतान हो जएगा परंतु विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से मजदूरों को भुगतान नही हो पाया जिससे उनकी त्यौहार फीकी पड़ती नजर आ रही है।इस संबंध में वनपरिक्षेत्राधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि मजदूरों का बिल वाउचर पास हो गया है,राशि ज्यादा होने के कारण सभी मजदूरों को चेक के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।