राजपुर (पूरन देवांगन) विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक सेवा सप्ताह के दौरान राजपुर व्यव्हार न्यायालय के न्यायाधीश ओम प्रकाश साहू की उपस्थिति में नगर के न्यायालय परिसर से नवकी मोड़ तक दो पहिया वाहनों में हेलमेट पहनकर जागरूकता रैली कर बस स्टैंड में आम सभा का आयोजन किया गया।
व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं एवं पुलिस की टीम ने नगर में रैली निकाल कर बस स्टैंड में आम सभा कर लोगो को दुपहिया वाहन चलाने के दौरान बरते जाने वाली सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई।सभा को सम्बोधित करते हुए न्यायाधीश ओम प्रकाश साहू ने कहा कि आपका जीवन अमूल्य है आप अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक है की आप वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट का प्रयोग करें।उन्होंने वाहन चलाये जाने समय आवश्यक सुरक्षा बरतने संबंधी जानकारियां देकर लोगो को अमल करने की बात कही।विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है इस अवसर पर न्यायालय परिसर में विधिक सेवा सप्ताह के दौरान आम लोगों को उनकी न्यायालीन कार्यवाही और जरुरतों के हिसाब से उनके मामलों में समझाइश देने के अलावा उन्हें अधिवक्ता मुहैया कराने हेतु भी पहल की जाएगी।इस विधिक सेवा सप्ताह के दौरान स्कूलों में भिन्न-भिन्न तरह के कार्यक्रम भी आयोजित कराए जाएंगे जिनमें विधिक सेवा कि आम जनमानस में पहुंच और उनसे होने वाले फायदों के अलावा स्वच्छता और समाज की भूमिका को लेकर भी बच्चों की ज्ञानवर्धक के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी और बच्चों को क़ानूनी जानकारियां भी प्रदान की जाएंगी।कार्यक्रम में अधिवक्ता जितेंद्र गुप्ता,अशोक बेक,सुनील चौबे,रामनारायण जायसवाल, शंकर अग्रवाल,लालमोहन,शिवानंद दुबे,ओमप्रकाश गुप्ता, एएसआई कल्पना निकुंज,अश्विनी सिंह,विवेकमणि तिवारी,पंकज पोर्ते, प्रमोद यादव,शिवशरण पैकरा,जीवन तिग्गा सहित अधिवक्तागण एवं पुलिस के स्टाफ उपस्थित थे।