हाथी ने युवक को कुचल कर मार डाला : नाराज ग्रामीणो नें वनकर्मी को किया घायल

  • उग्र हुये ग्रामीण वन कर्मियों को दौड़ाये मारने, एक वन कर्मी घायल

अम्बिकापुर

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गम गणेशपुर क्षेत्र में एक हाथी द्वारा एक व्यक्ति को कुचल कर मार देने व हाथी के गांव में उत्पात मचाने की सूचना मिलने पर गांव में गये वन कर्मियों को गांव के लोगों ने उग्र होकर मारने के लिए दौड़ाया जिससे अपनी जान बचाकर भाग रहे वन कर्मियों में एक वन कर्मी के खेत में गिर जाने से उसके दाहिना पांव की हड्डी टूट गई। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके पर पहुंचे एक वनरक्षक व एक सिपाही के साथ मारपीट करने की जानकारी आ रही हैं।

जानकारी के अनुसार प्रतापपुर क्षेत्र के भैसामुण्डा निवासी राम सिंह पिता स्व. लालजी सिंह 47 वर्ष जो प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के गणेशपुर बीट में फारेस्ट कर्मचारी के रूप में पदस्थ है। बीती रात लगभग 8 बजे गणेशपुर बीट अंतर्गत ग्राम धरमपुर व ग्राम बिगरा में एक हाथी के गांव में घुस आने व उत्पात मचाने के साथ गांव के ही एक व्यक्ति को कुचल कर मार देने की सूचना पर वन विभाग के राम सिंह, रमेश सिंह सहित अन्य वन कर्मी दो बाईक में सवार होकर गांव पहुंचे उसी दौरान गांव के लोगों ने वन कर्मियों को देख उग्र हो गये और सभी को मारने के लिए दौड़ाने लगे। ग्रामीणों से बचने के लिए वन कर्मी बाईक मौके पर ही छोड़ अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। इसी बीच भागने के दौरान राम सिंह खेत में फिसल कर गिर गया जिससे उसके दाहिना पांव की हडडी टूट गईं। घायल को किसी प्रकार तत्काल उपचार के लिए संजीवनी वाहन  से जिला अस्पताल लाया गया जहां घायल का उपचार जारी है। घायल हुये वन कर्मी राम सिंह ने बताया कि उसके साथ गये एक वनरक्षक व एक सिपाई के साथ सम्भवतः ग्रामीणों ने मारपीट की है। वहीं ग्रामीणों ने रात लगभग 11 बजे हाथी के द्वारा कुचले गये ग्रामीण का शव को बरामद कर लिया है।