हरियर छत्तीसगढ़ के तहत वृक्षा रोपण और पौधा वितरण कार्यक्रम का विविध आयोजन 

अम्बिकापुर
विकास खण्ड उदयपुर में विभिन्न जगहों पर हरियर छत्तीसगढ़ के तहत वृक्षा रोपण और पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छ.ग. शासन के वन विभाग के द्वारा आयोजित पर्यावरण संतुलन एवं वृक्षारोपण में सामाजिक सहभागिता के कार्यक्रम में समाज के विभिन्न समुदाय, अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण महिला पुरूष, जन प्रतिनिधि, छात्र छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विकास खण्ड उदयपुर के अंतर्गत प्रमुख आयोजन, हायर सेकेण्डरी स्कूल डांडगांव, मा.शा. उदयपुर, थाना परिसर, लक्ष्मणगढ़ स्कूल में आयोजित किया गया। अलग अलग कार्यक्रमों में जनपद अध्यक्ष राजनाथ सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नान साय मिंज, रेंजर एसबी पाण्डेय, बीईओ भारद्वाज, प्राचार्य के.के.गुप्ता, शेखर सिंह उप सरपंच, अमलेंदू मिश्रा, सम्पूरन राय, नरेन्द्र गुप्ता, सुखराम यादव, डीएन यादव, गंगा राम शर्मा, सालिक राम, गिरीश बहाूदर, ज्ञान चंद कश्यप, चन्द्रभान, रजनीश शुक्ला, बुधसाय, धनेश्वर, सहीश कपूर, संतोष तिर्की, अंशुमाला एक्का, औरेलिया मिंज, अध्यक्ष पण्डो समाज वेद साय पण्डो, एएसआई संतोष सिंह, एसआई जितेन्द्र असैया, आर के राजवाड़े, मुक्तिलाल मिंज, हेमंत, अरविंद सिंह, रविन्द्र साहु, घनश्याम, टेविल सिंह, शिवनंदन, अतिकेश्वर, महेश चैहान, संजय कुमार, ठाकुर सिंह सहित हजारों की संख्या में छात्र छात्रायें व शिक्षक शिक्षिकायें शामिल रहे।