हत्या के आरोपी पर 10 हजार का ईनाम : 12 नवंबर को हुई थी छात्र की हत्या

सूरजपुर

Random Image

सरस्वती षिषु मंदिर स्कूल विश्रामपुर के परिसर में 17 वर्षीय मृतक रौनक धाभाई की हत्या के प्रकरण में अज्ञात आरोपियों को पकड़ने या पकड़वाने में सहयोग करने पर 10 हजार रूपये ईनाम की सूरजपुर पुलिस ने घोषणा की है। दरअसल बीते 12 नवम्बर के शाम 6.00 बजे मृतक रौनक धाभाई पिता प्रेमचंद धाभाई उम्र 17 वर्ष निवासी विश्रामपुर अपने घर से ट्यूषन पढ़ने निकला था । लेकिन ट्यूषन पढ़ने के बाद घर वापस नहीं आया जिस पर उनके परिजनों के द्वारा रौनक धाभाई की खोजबीन आसपास एवं ट्यूषन सेंटर में पता किया गया जो कहीं पता नहीं चला।

दूसरे दिन दिनांक 13.11.14 को रौधनक धाभाई का शव सरस्वती षिषु मंदिर स्कूल परिसर में मिला जिसकी सूचना प्रार्थी दीपचंद धाभाई पिता रामचंद धाभाई द्वारा थाने में देने पर थाना विश्रामपुर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्व धारा, 302, 264, 303, 201 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अज्ञात आरोपियों द्वारा मृतक रौनक धाभाई के सर में चोट पहुंचा कर हत्या कर फरार है। जिसकी पतासाजी की जा रही है।लेकिन अब तक पुलिस आरोपियो तक नही पंहुच पाई है।

लिहाजा प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय ने 10000/- (दस हजार) रूपये ईनाम का उद्घोषणा जारी किया है कि उपरोक्त प्रकरण के आरोपियों को पकड़वाने में जो कोई व्यक्ति पुलिस का किसी भी प्रकार मदद करेगा व कोई ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी देगा जिसके आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी करेगा या करायेगा ऐसे सूचना देने वाले व्यक्ति को 10 हजार नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा।

सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा। आरोपियों की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर के फोन नंबर 07775-266265, 9479193900, सीएसपी कार्यालय सूरजपुर 07775-266512, 9479193901, पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर 07775-266501, 9479193999 एवं थाना विश्रामपुर 07775-264243, 9479193914 पर सूचना दी जा सकती है