अपनी मां के साथ बैठा मनीष …
बालोद
छत्तीसगढ़ राज्य में आज घोषित हुए दसवी बोर्ड की परीक्षा में बालोद जिला के डौंडी लोहारा विकासखंड के ग्राम सहगाँव के मनीष कुमार शांडिल्य ने प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया हैजैसे ही परिणाम घोषित हुए उन्हें फोन के माध्यम से उनके शिक्षको ने उन्हें फोन पर बधाई दी देखते ही देखते मनीष के घर के आस पास ग्रामीणों की भीड़ लग गई और बधाई देने वालो का तांता लग गया वहीँ उनके माता और बड़े भाई के आँखों से ख़ुशी के आंसू भी छलक पड़े वहीँ आगे चलकर मनीष अपने परिवार की गरीबी दूर करने और देश सेवा करने की बात कह रहा है बहुत ही गरीब परिवार में जन्मा मनीष के पिता के पास महज डेढ़ एकड़ की खेती है और वह अपने पिता के साथ गाँव में हजामत बनाने का कार्य करता है जिससे उसके परिजनो का भरण पोषण होता है ।