सड़क सुरक्षा सप्ताह के बाद हरकत में आई सरगुजा पुलिस.. यातायात नियमो की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों की जमकर ली क्लास!

अम्बिकापुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह और नए आईजी के पदभार ग्रहण करने के बाद अब सरगुजा पुलिस हरकत में आ गई है। शहर की यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने और यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर नकेल कसने रविवार को गांधीनगर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और यातायात के नियमो की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों की जमकर क्लास ली।

गांधीनगर थाना प्रभारी राहुल तिवारी के नेतृत्व में गांधीनगर पुलिस ने थाना के सामने सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना से दोनों ओर 800 मीटर तक पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। जिससे कोई शरारती तत्व भागने न पाए। पुलिस के वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।

थाना प्रभारी ने ट्रिपल सवारी, तेज रफ़्तार और बिना हेलमेट के वाहन चालकों को शख़्त चेतावानी देकर यातायात नियमो का पालन करने सलाह दी। चेकिंग अभियान के दौरान कई वाहन चालक तो पुलिस को देखकर रास्ता बदलने लगे, तो कई वाहन चालकों ने पुलिस के डर से अपनी वाहन की रफ़्तार ही तेज कर दी।

बहरहाल गांधीनगर पुलिस के इस अभियान की जमकर सराहना की जा रही है। ख़ासकर वो परिजन जिनके नाबालिग बच्चे जिद करके घर से वाहन ले जाते हैं और तेज रफ़्तार से वाहन चलाते हैं।