सड़क नहीं बनी तो होगा चुनाव का बहिस्कार.. इस गाँव के लोग नहीं करेंगे मतदान…

@Deshdeepakgupta

अंबिकापुर जिले से लगे लुंड्रा विधानसभा के गाँव सरगंवा से होकर अन्य गांवो के लिए बनाई गई सड़क की जर्जर हालत से परेशान ग्रामीणों ने चुनाव के बहिस्कार करने का मन बना लिया है.. ग्रामीणों का कहना है की अगर सड़क नहीं सुधारी गई तो वो अब मतदान नहीं करेंगे… वही ग्रामीणों के इस फैसले में क्षेत्र के विधायक चिंतामणि महराज खुद शामिल है.. उनका अभी कहना है की बार बार कहने के बाद भी शासन ध्यान नहीं दे रहा है.. तो ग्रामीणों का फैसला सही है… दरअसल क्षेत्र के विधायक इस गांव में सड़क सुधार के लिए श्रम दान करने पहुचे हुए थे,और ग्रामीणों के साथ मिलकर विधायक ने सड़क के गड्ढो में खुद मिट्टी डाली… इस दौरान ग्रामीणों ने उनसे सड़क की मरम्मत कराने की बात करते हुए कहा की अब वो मतदान का हिस्सा नहीं बनेंगे.. जिसके बाद विधायक ने प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी को फोन लगाकर मौके पर बुलाया मौके पर पहुचे अधिकारी ने बताया की इस सड़क का प्रकरण तैयार कर उच्चअधिकारियो को भेज दिया गया है.. स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण किया जा सकेगा.. हालाकी मौके पर पहुचे पीएमजीएसवाय के अधिकारी ने भी माना की सड़क की हालत बहोत खराब है.. निर्माण हो जाता तो अच्छा होता…