अम्बिकापुर मेडिकल कालेज की मान्यता को लेकर अस्पताल की कमियों को दूर करने और काम की गति को तेज करने के लिए आज स्वास्थ सचिव सुब्रत साहू के साथ डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन और कमिश्नर हेल्थ भी अंबिकापुर पहुचे और मेडिकल कालेज के लिए चार रहे कार्यो का निरीक्षण किया.. गौरतलब है की अम्बिकापुर मेडिकल कालेज प्रबंधन के लापरवाह कार्य शैली की वजह से यह कालेज शुरू से शुर्खियो में रहा है, केंद्र के मनको को पूरा ना कर पाने की वजह से मामला अभी भी अधर में अटका हुआ है.. लिहाजा आज इन बड़े अधिकारियों के दौरे के बाद शायद मेडिकल कालेज प्रबंधन की कार्यशैली में सुधार आ सकता है..
बहरहाल इससे पहले भी मेडिकल बोर्ड की टीम ने निरीक्षण किया था और मेडिकल कालेज की डिफीसेंसी को जल्द दूर करने के निर्देश दिए थे लेकिन इस बात को लंबा समय बीत जाने के बाद भी स्थति जस की तस है.. यही कारण है के सचिव और संचालक के साथ डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन भी मेडिकल कालेज पहुचे है..