चेक में फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले थे लाखों रूपए
अम्बिकापुर
एड्स नियंत्रण विभाग के कई चेक में फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रूपए निकालकर हडपने की सजिश करने वाले विभाग के लेखापाल को मणिपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेखापाल काफी दिनो से फरार था । मणिपुर पुलिस ने लगातार निगरानी रखते हुए आज मुखबीर की सूचना पर उसे उसके घर से पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार एड्स नियंत्रण विभाग में लेखापाल के पद पर पदस्थ स्थानीय नमनाकला निवासी कमल कुमार कुरेठे द्वारा 1 दिसंबर 2014 से 31 जनवरी 2015 के बीच में विभाग के पांच लाख 68 हजार पांच सौ रूपए के चेक में फर्जी हस्ताक्षर कर राशि आहरित कर ली गई थी । सीएमओं को इसकी जानकारी होने पर लेखापाल को नोटिश भी दिया गया था । एड्स विभाग के नोड़ल अधिकारी डा. उत्तम सिंह ने इस मामले की रिपोर्ट मणिपुर चैकी में दर्ज कराई थी । बताया जा रहा है कि सीएमओ के नोटिश के बाद लेखापाल ने सारे पैसे विभाग को सौंप दिये थे । चेक मेे सीएमओं व नोड़ल अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर को लेकर लेखापाल पर 3 जुलाई को मणिपुर पुलिस ने धारा 420 ,467,468 ,471 के तहत अपराध दर्ज किया था । उस वक्त से लेखापाल फरार था । मणिपुर पुलिस लगातार उसकी पतासाजी कर रही थी । पुलिस को बीच में यह भी सुराग मिला था कि वह मध्यप्रदेश के छिंदवाडा शहर में छिपा हुआ है। आज लेखापाल नमनाकला स्थित अपने मकान मे बच्चो से मिलने पहुंचा था । उसी दौरान मुखबीर की सूचना पर मणिपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।