स्वामी विवेकानंद जी के 152 जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया।

बलरामपुर 11 फरवरी 2015
स्वामी विवेकानंद जी के 152 जयंती को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई षासकीय नवीन महाविद्यालय बलरामपुर ने राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ. पी.पी. सिंह वरिष्ठ प्राध्यापक, अध्यक्षता डाॅ. यू.के. पाण्डेय, विषिष्ट अतिथि प्रो. एन एस एक्का, प्रो. एन. के. सिंह, विकास पाण्डेय, श्री ओम प्रकाष गुप्ता, श्री दिनेष कुमार कुषवाहा, श्री अमनकुमार गुप्ता, श्री शोभनाथ राजवाडे, रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी एवं मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यांर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
मुख्य अतिथि डाॅ. पी.पी सिंह ने विवेकानंद के जीवन के विभिन्न आयामों पर अपने विचार रखे, अध्यक्ष की आसंदी से डाॅ. यू.के. पाण्डेय ने स्वामी जी के जीवन के दृष्टांतों को उद्घृत करते हुए युवाओं को राष्ट्र निर्माण में प्रेरणा लेने हेतु आह्वान किए। प्रो. एन.एस. एक्का, प्रो. एन. के. सिंह, विकास पाण्डेय ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर महाविद्यालय में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कु. मानसी सोनी, द्वितीय सफीना खातुन, तृतीय कु. अर्चना तिर्की को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रासेयो काय्रकम अधिकारी प्रो. एन.के. देवांगन ने की । इस अवसर पर छात्रसंघ पदाधिकारी, रा.से.यो. स्वयंसेवकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 80/2015/

Random Image