मुख्यमंत्री ने किया स्वदेशी मेले का शुभारंभ
रायपुर, 03 जनवरी 2014
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्वदेशी वस्तुओं पर आधारित लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक भारतीय नागरिक को अपने घर-परिवार में अधिक से अधिक संख्या में स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने आज रात यहां शंकर नगर स्थित बी.टी.आई. मैदान में भारतीय विपणन विकास केन्द्र द्वारा आयोजित सप्ताह-व्यापी स्वदेशी मेले का शुभारंभ करते हुए इस आशय के विचार व्यक्त किए।
उन्होंनेे इस अवसर पर राजधानी रायपुर के दीनदयाल नगर निवासी श्रीमती रजनी सक्सेना को आयोजकों की ओर से वीरता सम्मान से और रांची (झारखण्ड) निवासी श्रीमती मोहिनी दत्ता को संगवारी महिला उद्यमी सम्मान से नवाजा। समारोह की अध्यक्षता कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने की। विशेष अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप और विधायक श्री गौरीशंकर अग्रवाल उपस्थित थे। डॉ. रमन सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने वहां लगाए गए स्टालों का अवलोकन भी किया।
मुख्य अतिथि की आसंदी से समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय लघु एवं कुटीर उद्योगों पर आधारित यह मेला वर्ष 2005 से रायपुर में लगातार हर साल आयोजित किया जा रहा है, जो विगत नौ साल में अपने अच्छे आयोजन की वजह से काफी लोकप्रिय हो गया है। छत्तीसगढ़ और रायपुर शहर के लोगों को हर साल इस मेले का इन्तजार रहता है। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित देश भर के कुटीर उद्योगों और हस्तशिल्पियों को इस मेले के जरिए अपनी वस्तुओं की पहचान बनाने में मदद मिलती है और इसके माध्यम से उनके लिए बाजार की संभावनाएं भी बढ़ती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वदेशी की भावना को बढ़ावा देने में इस वार्षिक आयोजन की निश्चित रूप से महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने आयोजकों सहित सभी नागरिकों को नये वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी। अध्यक्षीय आसंदी से समारोह में श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अगर हमें अपने देश को एक बार फिर सोने की चिड़िया के रूप में देखना है तो इसके लिए हमें स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहित करना होगा। स्वदेशी मेले की संयोजक श्रीमती सुलोचना बंका ने स्वागत भाषण दिया। सह-संयोजक श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा ने आभार प्रदर्शन किया। शुभारंभ कार्यक्रम में भारतीय विपणन विकास केन्द्र के मुख्य न्यासी श्री दिनकर केशव भाकरे, प्रबंधक श्री सुब्रत चाकी और श्री मोहन पवार भी उपस्थित थे।