स्वच्छता ही सेवा के तहत पखवाड़े भर विविध कार्यक्रम हो रहे आयोजित

स्वच्छता के प्रति अलग अलग कार्यक्रमो से किया जा रहा जागरूक

सोनहत (राजन पाण्डेय) सोनहत विकासखंड में स्वच्छता ही सेवा के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने इसी तारतम्य में चित्र कला निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें सोनहत संकुल के सी एसी मारूती शर्मा ने उपस्थित बच्चों एवं लोगो से कहा की महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। इस अभियान का उद्देश्य अगले पांच वर्ष में स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है ताकि बापू की 150वीं जयंती को इस लक्ष्य की प्राप्ति के रूप में मनाया जा सके। स्वच्छ भारत अभियान – सफाई करने की दिशा में प्रतिवर्ष 100 घंटे के श्रमदान के लिए लोगों को प्रेरित करता है। उन्होने लोगों से भी अपील की स्वच्छता अभियान से जुड़े अन्य लोगों को भी अपने साथ जोड़ें, ताकि यह एक श्रृंखला बन जाएं।

रैली निकाल किया जागरूक
सोनहत ब्लाक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनहत श्री ए पन्ना के नेतृत्व में दो दिवस पूर्व स्वच्छता रैली भी निकाली गई थी जिसमें सभी अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए थे।