FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
विधायक आदर्श ग्राम पंचायत उधनापुर में ग्रामीणों को स्वच्छता शपथ दिलाने के लिए गत दिवस विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
विधायक आदर्श ग्राम उधनापुर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाने स्वच्छता शपथ कार्यक्रम के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्याम बिहारी जायसवाल उपस्थित हुए। इस दौरान उधनापुर के सरपंच अखिलेश सिंह, सचिव समयलाल सिंह, उपसरपंच बनारसी प्रसाद सहित काफी संख्या में ग्रामवासी व जनपद पंचायत के अधिकारी
कर्मचारियों की उपस्थिति में विधायक श्री जायसवाल के द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलाया गया। जिसमें खुले में शौंच नहीं करने अपने घरों में शौचालय निर्माण, परिवार के सभी सदस्यों को आजीवन नियमित रूप से शौचालय का उपयोग करने। खुले में शौच एक कु-प्रथा है और इसे जड़ से मिटाने हेतु हर संभव प्रयास करने। साथ ही घरों के कूड़े-कचरे एवं गंदे पानी का सही निपटान करने के साथ ही अपने घरों को आदर्श निर्मल घर बनाने व गांव के सभी लोग मिलकर गांव को स्वच्छता नियमों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए। अपने घरों को स्वच्छ व आदर्श बनाकर दूसरे घरों को स्वच्छ व आदर्श बनाने में निःस्वार्थ भाव से मदद करने का शपथ लिया गया। जिसके पश्चात विधायक ने उपस्थित लोगों को कहा कि जब घर, गांव, जनपद व जिले को स्वच्छ बनाने की पहल करेंगे तो स्वतः ही हमारा प्रदेश निर्मल प्रदेश के रूप में बनेगा। इस दौरान मणिकांत शर्मा, श्रीमती जानकुंवर, रामकुमार, रामजी, संत कुमार, जितेन्द्र कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें।