• सरगुजा जिला स्पीडबाॅल संघ के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता SGFI में.
अम्बिकापुर. 64 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रिड़ा प्रतियोगिता पालमपुर, हिमाचल प्रदेश में आयोजित स्पीडबाॅल प्रतियोगिता में सरगुजा स्पीडबाॅल संघ के खिलाड़ी भाग लेंगे।
स्कूल गेम्स आॅफ फेडरेशन इंडिया के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग स्कुल गेम्स में छत्तीसगढ़ स्पीडबाॅल का टीम, जो पालमपुर, हिमाचल प्रदेश में आयोजित प्रतियोगिता में सम्मिलित होगा। छत्तीसगढ़ टीम में सरगुजा स्पीडबाॅल के प्रतिभावान खिलाड़ी इन्टरनेशनल स्पीडबाॅल प्लेयर स्पर्श सराफ, दशमेश पब्लिक स्कूल अम्बिकापुर और इन्टरनेशनल स्पीडबाॅल प्लेयर रजत सिंह, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर का चयन हुआ है.
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ स्पीडबाॅल टीम सरगुजा के इन्टरनेशनल खिलाड़ियों का चयन हुआ है यह दोनों खिलाड़ी 64 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रिड़ा प्रतियोगिता पालमपुर, हिमाचल प्रदेश में 16 जनवरी से 19 जनवरी 2019 तक आयोजन सम्लित होंगे।
इन खिलाड़ियों को शा.बहु.उ.मा.वि. अम्बिकापुर के प्राचार्य और दशमेश पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष और सभी सदस्यों ने दोनों खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और जीत कर आने का शुभकामनाएं दी।
इसके अलावा सरगुजा स्पीडबाॅल संघ के विजय सोनी, दिनेश सोनी, कृष्णा प्रताप सिंह,गौरव सिहं, रघुनाथ मुखर्जी एवं अन्य सभी सदस्यों ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.