बेमेतरा.. जिले के ग्राम मुरकी में बड़ा हादसा हुआ है..स्कूल से घर लौट रहे बच्चों के ऊपर दीवाल गिरने से पांच बच्चे दीवाल के मलबे में दब गए थे .जिन्हें आनन फानन में मलबे से निकालकर जिला अस्पताल पहुँचाया गया है..जहाँ से उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर रिफर कर दिया गया है..
वही इस घटना की खबर मिलते ही कलेक्टर महादेव कांवरे भी जिला अस्पताल पहुंचे हुए है..
दअरसल ग्राम मुरकी प्राथमिक स्कूल की बाउंड्री वाल आज शाम ढह गई..और बाउंड्री के चपेट मे स्कूल से घर लौट रहे पांच बच्चे आ गए..जिन्हें आनन फानन में संजीवनी 108 की मदद से देर शाम जिला अस्पताल ले जाया गया..
वही इस घटना में 3 बच्चो की हालत गंभीर बनी हुई है..इन बच्चों के सिर पर चोटे आई है..जिनसे मिलने खुद कलेक्टर महादेव कांवरे अस्पताल पहुँचे हुए है..और घायल बच्चो को बेहतर ईलाज के लिए रायपुर रिफर किया जा रहा है..इसके अलावा कलेक्टर कांवरे ने घायलो के परिजनों को बेहतर ईलाज कराये जाने का आश्वासन दिया है .