राजपुर(पूरन देवांगन) नगर के वार्ड क्रमांक 12 में स्थित पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ लोगों ने सोशल साईट में यह कहकर मैसेज वायरल किया कि कन्या परिसर की एक छात्रा बेहोशी हालत में पड़ी है। जानकारी लगते हैं मंडल संयोजक तत्काल मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया एवं बच्ची को लेकर सीधे अस्पताल पहुंच गए। जानकारी के अनुसार खुटनपारा स्थित पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर में अध्ययनरत अलखडीहा निवासी 8 वर्षीय चौथी की छात्रा कुमारी सुंदरी पिता मुन्ना को सामान्य बुखार एवं हरगवाँ शंकरगढ़ निवासी 6 वर्षीय दूसरी कक्षा की छात्रा कुमारी लक्ष्मी पिता भूकना राम को सर में मामूली चोट आने के कारण सोमवार को सुबह हॉस्टल अधीक्षिका जरमीना मींज एवं वहां की भृत्य श्रीमती सुनीता दोनों छात्राओं को स्वयं के वाहन से लेकर इलाज कराने हेतु राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। जहां इलाज पश्चात दोनों छात्राओं को पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर की चपरासी श्रीमती सुनीता पैदल ही छात्रावास ले जाने लगी परंतु बुखार रहने के कारण पीड़ित छात्रा चल नही पा रही थी। रास्ते में अपना घर पड़ने के कारण भृत्य ने दोनों छात्राओं को अपने घर थोड़े देर आराम करने को कहा। भृत्य ने बुखार से पीड़ित छात्रा को चटाई बिछाकर उसमें लेट जाने को कहा।
इस दौरान किसी ने सोशल साईट पर यह लिखकर मैसेज वायरल किया की छात्रा बेहोश पड़ी है।सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज की जानकारी लगते ही मंडल संयोजक के के जायसवाल एवं पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर की अधीक्षिका जेरमीना मिंज तत्काल चपरासी के घर पहुंचे। जिसके पश्चात उन्होंने बुखार से पीड़ित कुमारी सुंदरी को पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज कराया। इलाज में सामान्य बुखार अत्यधिक रहने के कारण छात्रा को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है। इस सम्बंध में मंडल संयोजक के के जायसवाल ने बताया की किसी ने सोशल साईट पर झूठी खबर फैला दी की छात्रा बेहोश पड़ी है। छात्रा बुखार से पीड़ित थी जिसे स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।