- राष्ट्रीय एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनना प्रारंभ
कोरिया (सोनहत से राजन पाण्डेय)
विकासखंड सोनहत के सभी ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय एवं मुख्य मंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सोमवार से स्मार्ट कार्ड बनना प्रारंभ होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए सोनहत के बी एम ओ डा आर पी सिंह ने समस्त जन प्रतिनिधियों सहित समाज सेवी संस्थाओं से आग्रह किया है की सभी ग्रामों में शिविर की तिथियों के दिन सभी परिवारों का स्मार्ट कार्ड बनवाए जाने मेंसहयोग प्रदान करें। स्मार्ट कार्ड बनवाए जाने हेतू स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीयों के द्वारा पर्चीयों का वितरण किया जा रहा है। जिन परिवारों को पर्चियां प्राप्त होगई है उन्हे निर्घारित तिथी व स्थान पर आधार कार्ड ध्राशन के साथ आपने परिवार के सदस्यों सहित 30 रूपये का शुल्क लेकर आवें और अपना स्मार्ट कार्ड बनवाकर योजना का लाभ प्राप्त करें। विदित हो कि स्मार्ट कार्ड से वर्तमान में 30 हजार रूपये तक का इलाज समस्त शासकीय अस्पतालों में किया जा रहा है। बी एम ओ ने शिविर की तिथियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया जिसमें 30 मई को सामुदायिक भवन सोनहत 31 मई को पंचायत भवन नटवाही सलगवां खुर्द आनंदपुर गोयनी दसेर 1 जून को पंचायत भवन रामगढ सिंघोर उज्ञांव मेंड्रा 2 जून को ग्राम पंचायत भवन चंदहा देवतीडांड़ कदना बंशीपुर कचोहर 3 जून को पंचायत भवन भैंसवार बदरा अकलासरई किशोरी 4 जून को पंचायत भवन पांड़ी रजौली अमहर 5 जून को पंचायत भवन चकडड़ बोड़ार पुसला ओदारी 6 जून को पंचायत भवन दामुज दुधनियां कटगोड़ी तर्रा बसेर 7 जून को लटमा मझार टोला सुदरपुर नौगई मधौरा सिंह पानी 8 जून को सलगवां कला कुशहा कछार घुघरा सोनहत 9 जून को बेलिया तंजरा केशगवां कछाड़ी कैलासपुर में शिविर प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित किये जावेंगे।