सेमरसोत अभ्यारण मे सैकडो पेड़ कटे… कही नक्सली चहलकमी तो नही ?

बलरामपुर-रामानुजगंज

बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरसोत अभ्यारण में सैकडो पेड काटने का मामला प्रकाश में आया है। जिस पर वन विभाग सक्रियता दिखाते  हुए मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर रही है। एक साथ इतनी बडी संख्या में पेड़ काटने की सूचना पर जहां वन विभाग  में खलबली मच गई है तो वहीं  पुलिस प्रशासन भी सख्ते में आ गया है ।दरअसल  सेमरसोत अभ्यारण क्षेत्र में लगभग तीन सौ से  अधिक पेड़ काटने की खबर पर वन विभाग मौके  पर पहुंचा जहां देखा गया कि कई पेड़ धरासाई हो गए है । जिससे आवागमन भी बाधित हो गया है । अभ्यारण क्षेत्र के कई मार्ग  पर पेड़ गिरे हुए है। जिसे देखकर नक्सलियों द्वारा पेड काटने की आशंका जताई जा रही है। तो वहीं पुलिस विभाग द्वारा भी उस क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी गई है। नक्सलियों के आने की आशंका जताते हुए चप्पे – चप्पे पर पुलिस तैनात कर संघन जांच की जा  रही है। इस खबर से क्षेंत्र में सनसनी फैल गई है।