सूरजपुर मे प्रथम चरण की मैराथन दौड़ सम्पन्न..

सूरजपुर 16 जुलाई 2014

 

डिप्टी कलेक्टर के.पी.साय. के निर्देशानुसार जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम चरण के तहत तीन विकासखण्ड प्रतापपरु, रामानुजनगर एव ंसूरजपुर में विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ सम्पन्न हुआ। सहायक खेल अधिकारी मो0 गौस बेग ने बताया कि मैराथन दौड़ में प्रतापपुर विकासखण्ड के पुरूष वर्ग में बाम्बेलाल प्रथम, रामसुन्दर द्वितीय, प्रेमकुमार तृतीय, शिववचन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में ननकी सिंह प्रथम, जयन्ती द्वितीय, रामपति तृतीय व रूपा बखला ने चैथा स्थान प्राप्त किया। पुरूस्कार वितरण समारोह में एस.डी.एम. प्रतापपुर श्री कुर्रे व विकासखण्ड शिक्षाunnamed (5) अधिकारी प्रतापपुर श्री लहरे विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस आयोजन में प्रेमसिंधु मिश्रा, रमा गोविन्द यती, नरेश तिर्की, श्रीमती देवमन सिंह, धरमजीत आदि सक्रिय रहे। इसी प्रकार रामानुजनगर विकासखण्ड के पुरूष वर्ग में महेन्द्र सिंह प्रथम, उमेश द्वितीय, अशोक तृतीय व देवसाय ने चैथा व महिला वर्ग में मानकुंवर प्रथम, सुनीता द्वितीय, चन्द्रावती तृतीय व परमेश्वरी ने चैथा स्थान प्राप्त किया।

 

पुरस्कार वितरण टी.आई.जयराम मंडावी व प्रभारी प्राचार्य उपध्याय रामानुजनगर द्वारा किया गया। इस आयोजन में यशवंत पाण्डव, मनमोहन प्रसाद, अजीत केरकेट्टा, सुनील साहू, संतोष व रामचरित भगत का विशेष सहयोग रहा। इसी तारतम्य में सूरजपुर विकासखण्ड के पुरूष वर्ग में असलेश कुमार प्रथम, रामश्याम द्वितीय, पीवर प्रसाद तृतीय, धनेश्वर ने चैथा व महिला वर्ग में चन्द्रावती प्रथम, पार्वती द्वितीय, अम्बिका तृतीय, रामबाई ने चैथा स्थान प्राप्त किया।

 

सफल आयोजन में जी.पी.गेन्दले, धनीराम टोप्पो, सतीश श्रीवास्तव, नारद मिंज, शबाबे, गुलाम अहमद व कौशल्या सिंह का विशेष सहयोग रहा। तीना विकासखण्डों में पुरूष व महिला वर्ग में प्रथम से चैथे स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को क्रमशः 1000, 500, 300 व 200 रूप्ये तथा पाॅचवे से दसवें स्थान प्राप्त धावकों को 100-100 रूपये नगद राशि पुरस्कार स्वरूप् प्रदान किया गया। तीना विकासचाण्डों से पुरूष वर्ग में 175 तथा महिला वर्ग में 136 अर्थात कुल 311 प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।