सूरजपुर मे डी.जे. पर लगा पूर्णतः प्रतिबंध

सूरजपुर

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय ने जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों की मीटिंग ली। मीटिंग में श्री पाण्डेय ने जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों के द्वारा होली के पर्व के पूर्व ली गई शांति समिति की बैठक तथा उनके क्षेत्र में होली पर्व के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने सभी थाना चौकी प्रभारियों को होली पर्व के दौरान शांति, स्नेह तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित करने हेतु नगर के मुख्य मार्गों, चौराहों व अन्य आवश्यक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के विषय में निर्देष दिया।  साथ ही उन्होंने होलिका दहन पूर्व निर्धारित स्थानों पर ही रात्रि 10 बजे के पूर्व कर लेने, होलिका दहन के समय गाजे-बाजे का प्रयोग कम से कम व शालीनतापूर्वक किये जाने लोगों को निर्देषित करने के निर्देष दिए है।

होली के दिन असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की अफवाह उड़ाये जाने या अन्य किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की जानकारी परिलक्षित होने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने, होली पर्व के दौरान कहीं पर डी.जे. बजते हुए पाये जाने पर तत्काल उनके विरूद्ध जप्ती कार्यवाही करने, दो पहिया वाहनों में तीन सवारी चलने वालों व बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देषित किये साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अलग-अलग पेट्रोलिंग पार्टियों की व्यवस्था किये जाने हेतु भी निर्देषित किये जिससे आमजन शांति व सौहार्द्र पूर्ण होली का पावन पर्व मना सकें।

मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर मनीषा ठाकुर, सीएसपी जी.एल. पाटले, एसडीओपी जे.एल. लकड़ा, प्र.उ.पु.अ. राकेष पाटनवार, निधि सोम, नवनीत कौर, रक्षित निरीक्षक सूरजपुर सतीष धुर्वे, टीआई एम.आर. कष्यप, अनूप एक्का, अनुप वाजपेई, बी.कुजूर, एच.सी. सिंह, तेजनाथ सिंह, क्राईम ब्रांच प्रभारी सी.पी. तिवारी, यातायात प्रभारी सुरजन राम राजवाड़े, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, एसआई सुनील तिवारी, सी.आर. राजवाड़े, पीएसआई ओ.पी. कुर्रे, एमटीओ गंगाधर जोषी, एएसआई आर.पी. सिंह, प्रमोद पाण्डेय, एएसआई सरफराज फिरदौसी व रामनरेष गुप्ता उपस्थित रहे।