सूरजपुर
आईजीपी सरगुजा रेंज के दिषा-निर्देष पर सूरजपुर जिले में स्थित पुलिस लाईन पर्री में 01 जुलाई 2015 से एएसआई, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों का फिररेषर कोर्स प्रारंभ किया गया। इस संबंध में एसपी सूरजपुर प्रखर पाण्डेय ने बताया कि जिले के समस्त थाना व चैकी में पदस्थ सभी एएसआई, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों का 10 दिवसीय रिफरेषर कोर्स संचालित किया गया है। उक्त प्रषिक्षण निर्वाधरूप से संचालित किये जाने हेतु एसडीओपी प्रेमनगर श्रीमती वर्षा मिश्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया इनके सहायतार्थ टीआई जयराम मण्डावी एवं एसआई एमटी नरेष ब्यास को नियुक्त किया गया है। यह प्रषिक्षण लगातार चलाया जायेगा जिसमें एक बैच 30 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी का होगा जिन्हें सीएसपी जीएल पाटले, एसडीओपी ओड़गी जेएल लकड़ा, टीआई एम.आर.कष्यप, हरविन्दर सिंह, अनूप एक्का, तरषीला टोप्पो सहित अन्य थाना प्रभारियों के द्वारा कानून, सेवा की सामान्य शर्ते, अपराध के कारण एवं प्रकार, रोकथाम के उपाय, यातायात प्रबंधन, दुर्घटना के कारण एवं बचाव के उपाय की जानकारी देते हुये वर्तमान में संचालित सीसीटीएनएस तथा आम्र्स एम्युनेषन को खोलने जोड़ने का प्रषिक्षण दिया जायेगा।