सूरजपुर पुलिस ने पिस्टल,कट्टा और 18 कारतूस के साथ दो किया गिरफ्तार

सूरजपुर

  • 2 आरोपियों से 1 पिस्टल, 2 मैग्जीन, 4 राउण्ड, 3 देषी कट्टा, 14 राउण्ड जप्त किया
  • पुलिस के मुताबिक बडी लूट की वारदात को अंजाम देने का था मंसूबा

थाना विश्रामपुर जिला सूरजपुर में गुरुवार 23 अक्टबूर को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के निर्देषन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं क्राईम ब्रान्च प्रभारी को क्षेत्र में सघन चेकिंग व उठाईगिरी गिरोह एवं लूट करने वाले गिरोह पर सतत् निगरानी रखने हेतु एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर व सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा के नेतृत्व में जिले में सतत् निगरानी कराई जा रही थी। क्राईम ब्रान्च प्रभारी सी.पी.तिवारी को मुखबीर से सूचना मिली कि दो अनजान व्यक्ति संदिग्ध घुम रहे है। तत्काल सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई जो एसपी श्री पाण्डेय के निर्देषन में एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर व सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा के मार्गदर्षन में चारों तरफ घेराबंदी कराई गई जो थाना प्रभारी विश्रामपुर अनूप एक्का के साथ क्राईम ब्रान्च सूरजपुर की टीम के द्वारा घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया। दोनों व्यक्ति करंजी रेलवे स्टेषन के पास मिले unnamed (30)जिनसे पूछताछ कर तलाषी ली गई जो सोना, चांदी लूटने के उद्देष्य से झारखण्ड से आना बताये साथ ही यह भी बताया कि घुम-घुमकर मौका की तलाष में थे। आरोपी सिमोन कुजूर पिता कालेष्वर कुजूर उम्र 20 वर्ष निवासी विश्रामपुर, थाना रंका जिला गढ़वा (झारखण्ड) से 1 पिस्टल, 2 मैग्जीन, 4 राउण्ड एवं 1 देषी कट्टा, 4 राउण्ड एवं आरोपी अजय टोप्पो पिता रकैल टोप्पो उम्र 25 वर्ष निवासी विश्रामपुर, थाना रंका जिला गढ़वा (झारखण्ड) से 2 देषी कट्टा, 10 राउण्ड बरामद कर दोनों के विरूद्व थाना विश्रामपुर में अपराध क्रमांक 251/14 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्व किया गया है। एसपी श्री पाण्डेय ने बताया की इनके द्वारा लूटपाट की बड़ी घटना घटित करने के फिराक में थे। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर अनूप एक्का, क्राईम ब्रान्च प्रभारी सी.पी.तिवारी, प्रधान आरक्षक बिसुन देव पैकरा, राकेष शर्मा, विमल सिंह, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, अमरेन्द्र दुबे, ललन सिंह, सीताराम पैकरा, अक्षय चैरसिया, दिलीप सिंह, हितू राजवाड़े, पेखन सिंह, सत्येन्द्र दुबे, अजय सिंह, अजय प्रताप सिंह एवं सुरेष तिवारी व अन्य स्टाफ सक्रीय रहे।