सूखे के बाद हाथियों ने फसलों पर बरसाया कहर.. 8 हाथियो की दहशत

8 हाथियों के दल ने सोनहत विकासखंड के कई ग्रामों में धान की फसलों को रौंदा 

कोरिया 
J.S.ग्रेवाल की रिपोर्ट
विकासखंड सोनहत में सूखे की मार झेल रहे किसानों की शामत तब आ गई जब 8 हाथियों के दल ने अलग अलग ग्रामों में विचरण कर कई एकड़ में लगी धान की फसल को रौंद कर नष्ट कर दिया है। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार हाथीयों का दल पिछले कई दिनों से सोनहत में विचरण कर रहा है जिससे ग्रामीण दहशत में है अलग अलग ग्राम के ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया की ग्राम अमहर रजपूरी परिहत बोड़ार ओदारी एवं मेंड्रा में हाथीयों ने जमकर उत्पात मचाया है धंटो मार्ग जाम करने के बाद हाथीयों का दल किसानों के खेतों में पहुच गया जहां कई एकड़ के खेतों में लगी फसल तबाह हो गई मेंड्रा के ग्रामीणों ने बअताया की   मेंड्रा में लगभग 10 एकड़ में लगी फसल पर प्रभावित हुई है वही अमहर बोड़ार एवं ओदारी में भी काफी नुकसान हुआ है।
आग जला कर भगा रहे जिससे किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ है। किसान रात भर जग कर अपनी फसलों की चैकीदारी कर रहे हैं। और टायर लकड़ी आदी जलाकर हाथीयों को दूर भगाने का प्रयास कर रहे है। वहीं वन विभाग की टीम भी निगरानी में लगी हुई है इस कारण अभी तक कोई जान माल अथवा घरों को नुकसान नही पहुचा है इस संबंध में सोनहत एवं देवगढ रेंज के वन परिक्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों को हाथीयों से दूर रहने की सलाह दिया है साथ ही बताया हाथीयों के द्वारा किये गए नुकसान का आंकलन कर आगे की कार्यवाही की जावेगी।