बलरामपुर (कृष्णमोहन कुमार) जनता के बीच जाकर ,सरकारी योजनाओं की जानकारी लेना, और हितग्राही मुलक योजनाओ से जनता को खुश होते देखना,यह एक अच्छा अनुभव तो है ही,साथ ही साथ सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का एक तरह से शोसल आडिट भी है,यह कहना है,सूबे के डॉक्टर मुखिया डॉक्टर रमन सिंह का जो हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोक सुराज अभियान के समाधान शिविरों में जाकर सरकारी योजनाओं की नब्ज टटोल रहे है,गड़बड़ियों और खामियों को दूर करने भरसक प्रयास कर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे है।
बेहतर सोच के साथ बनाई जा रही है योजनाए-सीएम,
दरसल प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह आज समाधान शिविर के तीसरे दिन बलरामपुर जिले के रामचन्द्रपुर विकासखण्ड के ग्राम नगरा में आयोजित समाधान शिविर में पहुँचे थे,डॉक्टर रमन ने विभाग वार प्राप्त शिकायतें एवम मांगो का निराकरण किया,मुख्यमंत्री ने वहाँ मौजूद जनसमुदाय को आसवस्त किया की प्रदेश सरकार विभिन्न विकासकार्यो के अलावा महत्वकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं का कुशल संचालन कर रही है,तथा सरकार ने समाज के अंतिम तबके के लोगो के बेहतरी की सोच को लेकर काम कर रही है।
सिचाई के संसाधनों में हुई है बढोत्तरी….
मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर में मौजूद लोगों के समक्ष अपने अनुभव सुनाते हुए कहा की आज इस क्षेत्र को मैंने हेलीकॉप्टर से बैठकर देखा तो सब तरफ हरे भरे फसल दिखाई दे रहे थे,मुझे तो लग रहा था कि,ऐसा नजारा मुझे कवर्धा ,राजनांदगांव जिलो में दिखा करता है,तथा हरेभरे फसलो को देखकर लगता है, की क्षेत्र में सिंचाई के संसाधनों में बढ़ोत्तरी हुई है,यहाँ कृषक सरकारी योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित हुए है।
सीएम ने दूर की अधिकारियों की झिझक…
समाधान शिविर में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की हौसलाफजाई भी की,सीएम से मुखातिब होने वाले अधिकारी पहले तो झिझक रहे थे,लेकिन सीएम ने अधिकारियों की झिझक को भी दूर करने का प्रयास किया।