राजपुर (पूरन देवांगन) कट्टे की नोक पर बलरामपुर के वाड्रफनगर चौकी एवं पस्ता थाना तथा बरियों चौकी क्षेत्र में सिलसिलेवार लूट एवं डकैती के घटनाओं को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। क्षेत्र में सिलसिलेवार डकैती व अपहरण की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया था, जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डी आर अंचला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बरियो निवासी सुदामा उर्फ़ बाबूलाल इन सभी डकैती व अपहरण की घटनाओं का मास्टरमाइंड है। उन्होंने बताया आरोपी सुदामा उर्फ बाबू लाल श्रीवास्तव जो जिला सूरजपुर के थाना जयनगर में जमीन संबंधी अपराध में फरार था, आरोपी ग्राम बचरा थाना बालूमाथ जिला लातेहार झारखंड में अपने बहन के यहां करीब 2 वर्ष से रह रहा था। इस दौरान झारखंड के अन्य आरोपियों के संपर्क में आया और छत्तीसगढ़ में डकैती करने की योजना बनाई। आरोपियों ने 29 नवंबर को बरियो चौकी क्षेत्र के किराना व्यवसाई अजय अग्रवाल को अपहरण कर 50,000 रुपए की लूट 28 नवंबर को बसंतपुर थाना क्षेत्र के चौकी वाड्रफनगर नगर में गौरव अग्रवाल से 225000 रुपये लूट सहित तेरा 14 सितंबर के दरमियानी रात पस्ता थाना क्षेत्र में एक हाइवा के चालक से 30000 रुपये लुटा था। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले मास्टर माइंड बरियो निवासी सुदामा और बाबूलाल ग्राम धारा थाना बालूमाथ लातेहार निवासी अशोक सिंह थाना बालूमाथ निवासी गोविंद रवि, विक्की रवि, लक्ष्मण उर्फ रजनीश, दीपक सिन्हा थाना, चतरा निवासी संजय कुमार, श्याम कन्हैया, बुटेश्वर को वारदात में प्रयुक्त दो बोलेरो वाहन क्रमांक JH 02 AC 2427 एवं JH 01 BT 7291 सहित एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला, एसडीओपी वाड्रफनगर अविनाश ठाकुर, बालूमाथ जिला लातेहार के प्रशिक्षु डीएसपी नौशाद आलम, राजपुर थाना प्रभारी किशोर केवट, राजेश खलखो, उपनिरीक्षक रुपेश नारंग, चौकी प्रभारी वाड्रफनगर रजनीश सिंह, साइबर सेल के राजेंद्र पांडे, रवि मिश्रा, सुधीर सिंह, प्रदीप राणा, राजकमल सैनी, प्रधान आरक्षक विवेक मणि तिवारी, अतुल दुबे, पवन सिंह, शशि शेखर तिवारी, नरेंद्र कश्यप, संतोष काशी, शिवलाल योगेश, ओमप्रकाश सहित अन्य लोग सक्रिय थे।