सूरजपुर
आज पुलिस कन्ट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय की अध्यक्षता में सूरजपुर, विश्रामपुर, जयनगर, भटगांव एवं रामानुजनगर के सिम डिस्ट्रीब्यूटर व विक्रेताओं से सिम कार्ड के दुरूपयोग न हो सके इस हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में एसपी श्री पाण्डेय के द्वारा सिम डिस्ट्रीब्यूटर व विक्रेताओं को सिम विक्रय करने संबंधी तय किये गये बिन्दुओं पर रजिस्टर संधारित करने जिसमें सीम क्रयकर्ता का नाम, एड्रेस पू्रफ एवं आईडी प्रूफ जानकारी अनिवार्य रूप से दर्ज करने, सीम लेने वाले का फोटा रजिस्टर मे संधारित करने, मेन सीम डिस्ट्रीब्यूटर के पास सीम चालू कराने के हेतु भेजे जाने पर सीम विक्रेता स्वयं का नाम लेख कर सील लगाकर सत्यापित करने, दुकान के सामने इस बात का पोस्टर चस्पा करने जिसमें लिखा हो कि सीम लेने के लिए वैध आईडी कार्ड व एडेªस प्रूफ मूलतः दिखाकर ही सीम लेने, निर्धारित शर्तो का उल्लघन करने वालों के विरूद्व आई0टी0एक्ट के धारा के तहत् कार्यवाही करने, यदि व्यक्ति अपने स्वयं के उपयोग हेतु सीम न लेकर किसी दूसरे व्यक्ति के लिये सीम ले रहा हो तो उस दूसरे व्यक्ति का नाम, पता एवं फोटोग्राफस प्राप्त कर संबंधित रजिस्टर में संधारण करने, बाहरी थानों के ग्राहकों के प्रकरणों में स्थानीय परिचयदाताओं संबंधी संदर्भ प्रस्तुत करने, सीम कंपनियों के द्वारा तय शर्ते के उल्लघंन की स्थिति में अपराध पंजीबद्व करने संबंधी निर्देष है यदि कोई व्यक्ति इस तरह से उक्त शर्तो का पालन न करते हुये सीम लेने हेतु दुकान में आता है तो उस व्यक्ति को वहीं रोककर अनिवार्य रूप से क्षेत्र के थाना प्रभारी को सूचित करने, सीम डिस्ट्रीब्यूटर व विक्रेता इस बात का भी सत्यापन करें कि जिस व्यक्ति को सीम दिया जा रहा है निवास प्रमाण पत्र उसी व्यक्ति का हो, किसी व्यक्ति, कंपनी या संगठन के द्वारा गु्रप में (एक साथ) कई सीम लेने की स्थिति में उक्त सीम नंबरों को किस-किस व्यक्ति को प्रदाय की जायेगी उसका नाम, पता व फोटोग्राफ्स अनिवार्य रूप से लेते हुये संबंधित रजिस्टर में उसका संधारण करने, दुकानदार पहचान हेतु प्रस्तुत दस्तावेजों की मूल प्रति देखकर ही उसे सत्यापित कर सीम विक्रय करने, विभाग की ओर निर्धारित किये कालमों के अनुसार एक रजिस्टर अनिवार्य रूप से संधारित करने हेतु निर्देषित किया।
बैठक में एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर ने कहा कि किसी भी दुकानदार के द्वारा फर्जी सीम बेचने की सूचना होने पर तत्काल उसकी सूचना पुलिस को देने, पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा समय-समय पर दुकानों में जाकर सीम विक्रय करने संबंधी निर्धारित रजिस्टर का अवलोकन किया जायेगा जिन सिम डिस्ट्रीब्यूटर व विक्रेताओं के द्वारा उक्त निर्देषों का पालन नहीं किया जायेगा उनके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही किये जाने, सिम क्रय करने वाले के द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों हेतु प्रत्येक माहवार फाईल संधारित करने हेतु निर्देषित किया।
बैठक में सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा, थाना प्रभारी सूरजपुर मानकराम कष्यप, थाना प्रभारी विश्रामपुर, अनूप एक्का, थाना प्रभारी जयनगर हरविन्दर सिंह सहित थाना सूरजपुर, विश्रामपुर, जयनगर, भटगांव एवं रामानुजनगर क्षेत्र के 150 सीम डिस्ट्रीब्यूटर व विक्रेतागण उपस्थित रहे।