सैकड़ो की भीड़ जमा रही कलाकेंद्र मैदान में प्रकाश पर्व पर हुआ अटूट लंगर
अम्बिकापुर
गुरू गोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर अम्बिकापुर गुरूद्वारे में गुरू के अटूट लंगर का आयोजन किया गया वहीं कलाकेंद्र मैदान में बीजनौर से आये कलाकारों ने हैरत अंगेज करने वाले गतका कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। शुरूआत में ही बीजनौर के कलाकार ने अपनी आंख में नमक डालकर पट्टी बांध तलवार लहराते हुये ऐसे गतका की प्रस्तुति दी कि लोगों ने दांतो तले उंगलियां दबा ली। आंा में पट्टी बांधकर नारियल फोडने से लेकर लोगों के हाथ व गर्दन मे रखे केलों को कलाकार ने दो टूकड़े कर दिया। इसके अलावा कई ऐसे करतब कलाकारों ने दिखाये जो लोगों के लिये किसी आश्चर्य से कम नहीं था। गतका के आयोज को देखने के लिये कलाकेंद मैदान में सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा थी।
प्रकाश पर्व पर गुरूद्वारे में आज अटूट लंगर का आयोजन किया गया। एक दिन पहले गुरूद्वारे में कीर्तन गायन सत्संग चला। बीजनौर से आये सरदार अमरजीत सिंह नानक व उनके साथियों द्वारा गतका कला का स्थानीय कला केंद्र मैदान में शाम 4 से 5:30 बजे तक भव्य प्रदर्शन व कला का जौहर देख लोग भाव.विभोर हो गये। पूरे कार्यक्रम में पंजाबी युवा समिति के सदस्य सक्रिय रहे। गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह टूटेजा, सचिव कुलदीप सिंह भामरा व युवा बलविंदर सिंह बल्ली ने सभी को प्रकाश पर्व की बधाई दी।