बिश्रामपुर (पारसनाथ सिंह) – सूरजपुर जिलान्तर्गत ग्राम रामनगर में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में दो ग्रामीणों द्वारा बैंक में जमा करने हेतु लाए गए सिक्के को बैंक मैनेजर द्वारा लेने से मना कर दिया गया। और दोनों ग्रामीणों ने बैंक मैनेजर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कलेक्टर व् एसपी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। हॉल ही में अभी कुछ दिनों पूर्व क्षेत्र में दस के दो प्रकार के सिक्के होने से लोग परेशांन थे। और बैंक मैनेजर द्वारा सिक्के को जमा नहीं लेने के कारण ग्रामीणों में और असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई।
दरअसल रामनगर निवासी झनक प्रजापति व् महेश यादव गांव में खेती-किसानी का काम करते हैं। और दोनों का खाता रामनगर के सेंट्रल बैंक में है। गुरुवार को दोनों ही अपने-अपने खाते में रूपए जमा करने आये थे। और इस दौरान ग्रामीणों द्वारा 1,2,10 का सिक्का लेकर पहुचे थे। लेकिन बैंक के मैनेजर साहब ने तो सिक्का लेने से साफ मना कर दिया। ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया है की ब्रांच मैनेजर ने उनसे कहा की यह किराना दूकान नही है, बैंक है। और इस घटना की शिकायत दोनों ग्रामीणों ने सुरजपुर के कलेक्टर-एसपी व् थाना प्रभारी से कर बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।