अम्बिकापुर – दीपक सराठे
नगर के दो सार्वजिनक स्थानो मे स्वच्छ पेयजल लोगो की प्रदाय करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया वाटर एटीएम लोगो के परेशानी का सबब बन गया है। अंतराज्यीय प्रतिक्षा बस स्टैंड के वाटर एटीएम की बात करे तो वहां लगाई गई मशीन से सिक्का तो ले रही है लेकिन पानी के नाम पर लोगो को एक बूंद भी नसीब नही हो रहा है। ऐसा ही कुछ हाल मेडिकल कालेज स्थित वाटर एटीएम का है। यहां भी आय़ दिन मशीन खराब रहने की वजह से लोगो को इस वाटर एटीएम का लाभ नही मिल पा रहा है।
गौरतलब है कि नगर के सार्वजनिक स्थलो मे लोगो को शुद्द पेयजल प्रदान हो सके इसके लिए नगर निगम द्वारा प्रथम चरण मे अंतराज्यीय प्रतिक्षा बस स्टैंड और उसके बाद मेडिकल कालेज अस्पताल मे वाटर एटीएम की स्थापना कुछ महीने पहले ही की गई थी। दोनो वाटर एटीएम की स्थापना मे लगभग 14-15 लाख रुपए की लागत लगी थी। वाटर एटीएम की स्थापना से यह तो साफ था कि लोगो को हर समय एक रुपया का सिक्का डालकर साफ सुथरा पानी मिल सकेगा परंतु कुछ दिन चलने के बाद वाटर एटीएम की स्थिती खराब हो गई। मेडिकल कालेज अस्पताल मे जहां वाटर एटीएम मे सिक्का डालने के बाद लोगो के सिक्के वापस हो जा रहे है तो वही बस स्टैंड मे लगा वाटर एटीएम सिक्का तो अपने पास जमा कर ले रहा है , परंतु पानी के नाम पर एक बूंद भी यात्रियो को नसीब नही हो पा रहा है। आलम ये है कि वाटर एटीएम के लिए लाखो की मशीन धूल खा रही है। आने वाले समय निगम मे कई अन्य सार्वजनिक स्थानो मे वाटर एटीएम लगाने की योजना बनाई है लेकिन ये कहना गलत नही होगा कि जब शहर मे पहले से संचालित दोनो वाटर एटीएम की स्थिती जब ऐसी है तब नए वाटर एटीएम को लगा कर निगम प्रबंधन लोगो को कैसे राहत दिला सकेगा।
यात्रियो ने पुलिस को की शिकायत
सोमवार की रात प्रतिक्षा बस स्टैंड मे कई यात्री वाटर एटीएम मे पंहुचे थे औऱ पानी लेने के लिए जब उन लोगो ने सिक्का अंदर डाला तो ना पानी ही मिल सका और ना ही सिक्का वापस हो सका । मजबूरीवश यात्री दूषित पानी पीने को मजबूर दिखे। पीडिय कई यात्रियो ने इसकी शिकायत बस स्टैंड स्थित पुलिस सहायता केन्द्र मे जा कर की। पुलिस ने तत्काल जाकर वाटर एटीएम के सामने बंद का बोर्ड लगाया।
मै तत्काल दिखवाता हूं… महापौर
इस मामले मे नगर पालिक निगम के महापौर डाँ अजय तिर्की ने कहा कि आपके द्वारा मामले की जानकारी मुझे मिली है वाटर एटीएम की स्थिती अगर खराब है तो उसे मै तत्काल कर्मचारी भेजकर दिखवाता हूं , अगर वाटर एटीएम खराब तो मै उसको सुधरवाता हूं।