सास के साथ आपत्तिजनक स्थिती मे देखा तो कर दी हत्या
Parasnath Singh
Published: September 14, 2014 | Updated: September 1, 2019 1 min read
सूरजपुर
ओड़गी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परसिया मे हुए हत्याकांड मे पुलिस ने एक और खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक जयराम राजवाड़े की हत्या ग्राम नेवरा निवासी दयाराम राजवाड़े ने टांगी से मारकर की थी। इसके साथ ही आरोपी ने अपनी बैजनाथपुर निवासी अपनी सांस दुलारी बाई के साथ मिलकर मृतक के शव को अपने बाड़ी के गडढे में छुपा दिया था।
मामले में ओडगी पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मृतक जयराम राजवाड़े के लापता होने के की सूचना पर पुलिस द्वारा पता तलाष के दौरान आरोपिया दुलारी बाई के बाड़ी में मृतक का शव पाया गया था। इधर पुलिस द्वारा पूछताछ के
दौरान आरोपी दयाराम रावाड़े ने हत्या का कुछ कारण बताए है। जिसमे उसने बताया है कि उसने आरोपी को अपनी सास आरोपिया दुलारी बाई के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था । जिसके बाद उसने टांगी से मारकर जयराम राजवाडे की हत्या कर दी । जिसके बाद उसने अपनी सास आरोपिया दुलारी बाई के साथ मिलकर उसके शव को सुसराल की ही बाड़ी के गड्ढे में छुपा दिया था। जिस पर पुलिस ने उनके विरूद्ध धारा 302, 201, 34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर दयाराम राजवाड़े व उसकी सास दुलारी बाई को गिरफ्तार कर लिया है। और आरोपियो को पुलिस ने न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेज दिया गया है।