अम्बिकापुर
बीती रात पिकप में सागौन का पटरा लोड़ कर शहर की ओर आ रहे एक तस्कर को गांधीनगर पुलिस ने सर्चिंंग के दौरान पकड़ हिरासत में ले लिया । जिसके पास से करीब 15 नग सागौन के पटरे बरामद किये गए । जप्त किये गए लकडी और वाहन को गांधीनगर पुलिस ने वल विभाग को सुर्पुद कर दी ।
इस सबंध में गांधीनगर थाना प्रभारी नरेश चौहान ने बताया कि बुधवार की रात गांधीनगर पुलिस सर्चिंग कर रही थी । सर्च के दौरान देखा गया कि खलिबा की ओर से पिकप क्रमांक यूपी 64 ई 0443 आ रहा है जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकवाया गया इतने में पिकप का चालक वहां से पिकप छोड़ फरार हो गया । वहीं उस पिकप को फालों कर कर आ रही स्कार्पियों को पुलिस ने रूकवाया जिसमें वन तस्कर बैठा हुआ था । जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पिकप की तलाशी ली जिसमें 17 नग सागौन के पटरे लदे हुए थे । पुलिस ने हिरासत में लिए हुए युवक से पूछताछ की जिस पर उसने सुभाष नगर निवासी गोविन्द विश्वकर्मा पिता छोटे लाल विश्वकर्मा होना बताया। और गोविन्द ने पटरों के सबंध में किसी भी प्रकार का दस्तावेज उपलब्ध नही करा पाया । जिस पर पुलिस ने स्कार्पियों , पिकप , लकडियों को जप्त कर आज वन विभाग को सुपुर्द कर दी । वन विभाग द्वारा मामले में वन अधिनियम के तहत कार्यवाई की ।