सरपंच सदन का नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने किया लोकार्पण

अम्बिकापुर 
 राष्ट्रीय परिवार सहायता राषि का भी वितरण 
गुरूवार को दोपहर दो बजे करीब माननीय विधायक अम्बिकापुर एवं नेता प्रतिपक्ष छ.ग. शासन माननीय श्री टी0एस0 सिंह देव के मुख्य आतिथ्य में जनपद पंचायत उदयपुर के प्रांगण में स्थित सरगुजा उत्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण अम्बिकापुर से स्वीकृत एवं 10.00 (लाख) रूप्ये की लागत से निर्मित सर्वसुविधा युक्त सरपंच सदन भवन का लोकार्पण किया गया।
छत्तीसगढ शासन के द्वारा प्रत्येक जनपद पंचायत में सरपंच सदन भवन का निर्माण कराया गया है ताकि दूरदराज के ग्राम पंचायत से आने वाले सरपंचों को जनपद स्तर पर रूकने की सुविधा हो सके। पूर्व में सरपंचों के रूकने हेतु कोई सुविधा न होेने के कारण उन्हें रात्रि विश्राम आदि के लिए इधर उधर भटकना पड़ता था। अब सरपंचों को सरपंच सदन में रात्रि विश्राम करने के लिए सुविधा मिल सकेगी।
SARPANCH SADAN 2
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष द्वारा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत रूपये 20000 बीस हजार प्रति हितग्राही सहायता का चेक प्रदाय किया गया जिनमें श्रीमती बंधानों-ग्राम पंचायत पलका, श्रीमती नंदी-ग्राम पंचायत लक्ष्मणगढ, श्रीमती देवमुनिया- चैनपुर, श्रीमती मुरती- ग्राम पंचायत परसा, श्रीमती गेदी प्रजापति- उदयपुर, श्रीमती कुन्ती- सलका, श्रीमती इन्द्रकुंवर पोर्ते- ग्राम पंचायत साल्ही, श्रीमती वृन्दा- ग्राम साल्ही- श्रीमती विमला- ग्राम पंचायत साल्ही, श्रीमती विनिता तिवारी- ग्राम पंचायत लक्ष्मणगढ, इसके अलावा जनसम्पर्क के तहत भी हितग्राहियों को चेक वितरण किया गया। कार्यक्रम को जनपद पंचायत अध्यक्ष राजनाथ सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री रमेश कुमार सिन्हा, पंचायत निरीक्षक उदयपुर ने किया। तथा आभार प्रदर्षन नानसाय मिंज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह, उप सरपंच षेखर सिंह, ठाकुर प्रसाद सिंह, ओमप्रकाष सिंह, बबन, राम सिंह, मनीष पाण्डेय, सौरीनारायण, रैमुनिया, सुमिरन सिंह, प्रेम सिंह, सहित काफी संख्या ग्रामीणजन  उपस्थित रहे।