प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस और सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर आज दोनो नेताओं को याद करते हुये कहा कि सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था। नरेन्द्र मोदी में साहस हो तो वे सरदार पटेल का अनुसरण करके दिखाएं। प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल आज कांग्रेस भवन में स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। कांग्रेस भवन खचाखच भरा था और वरिष्ठ नेताओं सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि और आम कांग्रेस शामिल हुए। शहर कांग्रेस के आयोजन में पहले सर्वधर्म प्रार्थना हुई फिर सभी ने श्रीमती गांधी और सरदार पटेल की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुये प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देष की एकता, अखंडता और भाईचारे को मजबूत करने के लिए सदैव प्रयास किया। गृहमंत्री के रूप में उन्होने महान कार्य किए। आरएसएस की गतिविधियों का उन्होने कभी समर्थन नहीं किया। उन्होने तो इस संगठन पर प्रतिबंध लगाने की पहल की थी। भाजपाई आरएसएस के संदर्भ में सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में जनता को गुमराह कर रहे है। प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल ने श्रीमती इंदिरा गांधी को याद करते हुये उनकी उपलब्धियों का उल्लेख किया और कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी ने कहा था कि मेरे खून का एक-एक कतरा इस देष के काम आएगा। गांधी परिवार की त्याग-तपस्या, बलिदान और देष सेवा सदैव अनुकरणीय है।
सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था – बघेल
रायपुर 31 अक्टूबर 2014